के.एस.नर्सिंग कॉलेज ने ऑनलाइन क्लासेज आरम्भ की

ग्वालियर,07 अप्रैल। एस.नर्सिंग कॉलेज,पिपरौली,ग्वालियर में ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत की वर्तमान में देश/विदेश में फ़ैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण 14 अप्रैल 2020 तक देश में लॉकडाउन किया गया हैं।लॉकडाउन होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है जिसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग,स्टेट नर्सिंग कौंसिल एवं मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्यविद्यालय ,जबलपुर के आदेशानुसार शिक्षकगणों द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से नर्सिंग पाठ्यक्रमो का अध्ययन कराया जा रहा है एवं ऑनलाइन ही विषय सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अल्का सक्सेना ने बताया कि कॉलेज के शिक्षकों द्वारा गूगल क्लासरूम एवं ज़ूम एप्प का मोबाइल,लैपटॉप में इस्तेमाल कर विद्यार्थियों को ऑडियो-वीडियो के माध्यम से पढ़ाया जा रहा हैं। बीएससी नर्सिंग के छात्र मुकेश कुमार ने अपने मोबाइल पर अध्ययन किया  व अपने और अपने साथियों के लिए उपयोगी बताया ।।