अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस 12 मई नर्स के सम्मान का दिन

ग्वालियर, 11 मई। नर्सिंग शिक्षक संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.फारुख खान एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार ने बताया इंटरनेशनल नर्सेज डे 12 मई को नर्सिंग की संस्थापक मिस फ्लोरेन्स नाइटिंगल के जन्म (12 मई 1820) के रूप में मनाते हैं । इस साल जन्म की 200 वीं वर्षगाँठ के रूप में मनायेंगे । देश में कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष हम कोविद-19 के संक्रमण मरीजों की सेवा के दौरान शहीद हुए नर्सेज को श्रंद्धाजलि अर्पित करेंगे एवं उनके सम्मान के लिए सभी नर्सेज से निवेदन है कि वे रात 8 बंजे 2 मिनट के लिए अपने घरों एवं मुख्यालय पर कैंडल जलाकर उन्हें याद कर श्रंद्धाजलि अर्पित करें । 
आज हमारे नर्सेज भाई और बहिन कोविद-19 में अनुकरणीय साहस का परिचय दे रहे है। देशवासियों का जीवन बचाने के लिए वे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। वे जिस समर्पण और निष्ठा के साथ देश की सेवा कर रहे हैं उसका उल्लेख इतिहास में "नर्स बलिदान और सेवाभाव की महागाथा" के रूप में किया जाएगा।
आगामी अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर कोविड 19 संक्रमण के विरुद्ध व्यापक जन अभियान में सभी देशवासियों की भागीदारी का अभिनन्दन करतें हैं। अपने सामाजिक व्यवहार में परस्पर दूरी बनाए रखें, निजी स्वच्छता रखें तथा निर्देशों का पालन कर प्रशासन को सहयोग दें। आइए हम उनके साहस और दृढ़ संकल्प के लिए नर्सिंग कर्मियों का आभार व्यक्त करतें हैं ।